ताजमहल में ड्रोन उड़ा रहे दो पर्यटक पकड़े गये, जानें पूरी बात
आगरा : ताजमहल के दक्षिणी गेट पर बिना अनुमति के सोमवार की सुबह ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक विदेशी और एक देशी पर्यटक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने तलाशी अभियान में ताज होटल से दो संदिग्ध पर्यटकों को पकड़ लिया है, जो होटल की छत से ड्रोन उड़ा रहे थे. पुलिस ने […]
आगरा : ताजमहल के दक्षिणी गेट पर बिना अनुमति के सोमवार की सुबह ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक विदेशी और एक देशी पर्यटक को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने तलाशी अभियान में ताज होटल से दो संदिग्ध पर्यटकों को पकड़ लिया है, जो होटल की छत से ड्रोन उड़ा रहे थे. पुलिस ने होटल मालिक को भी मौके से हिरासत में ले लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों पर्यटक बालूगंज के सन होटल में ठहरे हुए थे. इनमें से एक पर्यटक फिलीपींस का निवासी है और दूसरा केरल रहने वाला है.
बहरहाल पुलिस दोनों पर्यटकों और होटल मालिक से अकेले में पूछताछ कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ड्रोन किस उद्देश्य से उड़ाया गया. इस संबंध में थाना ताजगंज इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, दोनों पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.