15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक फोटो पर कमेंट में हुई बहसबाजी, गोलीबारी और मारपीट तक पहुंची

गाजियाबाद : फेसबुक पोस्ट पर हुई बहस गोलीबारी तक पहुंच गयी. दो पक्षों में बहस इतनी तेज हुई की बात मारपीट और गोलीबारी की नौबत आ गयी. इस झड़प में तीन लोग घायल हो गये. एक व्यक्ति को गली लगी.घायलों को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. फेसबुक पोस्ट के कमेंट से बढ़ा झगड़ा […]

गाजियाबाद : फेसबुक पोस्ट पर हुई बहस गोलीबारी तक पहुंच गयी. दो पक्षों में बहस इतनी तेज हुई की बात मारपीट और गोलीबारी की नौबत आ गयी. इस झड़प में तीन लोग घायल हो गये. एक व्यक्ति को गली लगी.घायलों को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.

फेसबुक पोस्ट के कमेंट से बढ़ा झगड़ा
ट्रोनिका सिटी की चमन कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की तो बिजली विभाग ने अस्थायी ट्रांसफॉर्मर भेज दिया. विभाग वाले ट्रांसफॉर्मर उतार कर चले गये. स्थानीय लोगों ने सभासद को फोन किया और ट्रांसफॉर्मर रखने के लिए ट्रैक्टर मांग सभासद पति जीतू ने फोन पर बाहर होने के कारण मदद करने में असमर्थता जतायी.
जीतू के विरोध में चुनाव लड़ने वाले पूरण चौधरी वहां से गुजरे तो लोगों ने उनसे अपील की. उन्होंने तुरंत अपना ट्रैक्टर भेज दिया. यहा तक मामला ठीक था गोलीबारी की नौबत एक फेसबुक पोस्ट के कारण आ गयी. ट्रांसफॉर्मर लग जाने के बाद पूरण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया वहां कुछ फोटो खींचे और उन्हें फेसबुक पर पोस्ट किया.
कमेंटबॉक्स में हुई बहसबाजी गोलीबारी तक कैसे पहुंची
पूरण सिंह की तस्वीर पर बीजेपी के बलराम नगर मंडल के महामंत्री अवधेश कमेंटबॉक्स में ही बहस शुरू हो गयी. दोनों ने एक दूसरे को धमकी देना शुरू कर दिया. दोनों ने ही इस मामले में पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला रफा दफा कर दिया और मौखिक समझौता कराया. थाने से बाहर निकलते ही दोनों पक्ष फिर भिड़ गये.
दोनों के बीच लाठी डंडे के अलावा गोलीबारी भी हुई इस गोलीबारी में कालू नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया. डिप्टी एसपी दुर्गेश कुमार ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गोली अवधेश पक्ष की ओर से चलाई गई और गलती से उन्हीं के पक्ष के कालू को गोली लगी. मौखिक समझौते के बाद इस मामले में अबतक कोई शिकायत नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें