हेलीकॉप्टर की राजनीति कर रहे हैं मोदी:केजरीवाल

वाराणसी:नरेंद्र मोदी के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवल ने भी रोड शो निकाला. मोदी पर भ्रष्ट राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से यहां आनेवाले क्या समङोंगे काशी को. इस बार हेलीकॉप्टर की राजनीति काम नहीं करेगी. वाराणसी से मोदी के खिलाफ ‘आप’ उम्मीदवार केजरीवाल ने सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 7:06 AM

वाराणसी:नरेंद्र मोदी के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवल ने भी रोड शो निकाला. मोदी पर भ्रष्ट राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से यहां आनेवाले क्या समङोंगे काशी को. इस बार हेलीकॉप्टर की राजनीति काम नहीं करेगी. वाराणसी से मोदी के खिलाफ ‘आप’ उम्मीदवार केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक है. जनता को तय करना है कि वे प्यार व सम्मान की राजनीति चुनेंगे या नफरत की.

गंगा आरती पर भी राजनीति :
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी गंगा आरती पर भी राजनीति कर रहे हैं. उन्हें गंगा आरती करने की अनुमति दी गयी थी लेकिन उन्होंने नहीं की. मैंने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ गंगा आरती की. किसी ने हमें नहीं रोका. जो व्यक्ति राजनीति के लिए गंगा आरती का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. इसे राजनीतिक रंग दे रहा है, उसका समर्थन नहीं किया जाना चाहिए.

जीत पर है यकीन :
आप नेता ने लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से अपना रोड शो शुरु किया. अपनी भारी-भरकम जीत का भरोसा जताते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर सांप्रदायिक और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया . दावा किया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है और मीडिया को भी पैसे दिये जा रहे हैं. लेकिन जनता वास्तविकता जानती है.

Next Article

Exit mobile version