दम है, तो मोदी भी बाप-बेटे की सरकार बनाएं : अखिलेश

वाराणसी:राहुल गांधी का रोड शो खत्म होने के कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मलिदहया चौराहे से अपना रोड शो शुरू किया और चर्च गेट चौराहे पर समाप्त किया. इसी स्थान से नरेंद्र मोदी ने भी अपना रोड शो शुरू किया था. मलिदहया से चर्च गेट तक के रास्ते के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 7:37 AM

वाराणसी:राहुल गांधी का रोड शो खत्म होने के कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मलिदहया चौराहे से अपना रोड शो शुरू किया और चर्च गेट चौराहे पर समाप्त किया. इसी स्थान से नरेंद्र मोदी ने भी अपना रोड शो शुरू किया था. मलिदहया से चर्च गेट तक के रास्ते के दोनों तरह खड़े लोगों ने अखिलेश पर फूल बरसा कर स्वागत किया.

चर्च गेट पर आयोजित सभा के दौरान अखिलेश ने कहा कि मोदी अपनी सभाओं में कहते हैं कि यूपी में बाप-बेटे की सरकार चल रही है. उनके इस आरोप पर मैं क्या कहूं. यही कह सकता हूं कि यदि मोदी में दम है तो वह भी ‘बाप-बेटे’ की सरकार बनाकर दिखाएं. अखिलेश ने कहा कि मोदी का गुजरात मॉडल देश को बांटने का मॉडल है.

बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहती हैं कि यदि ‘बाबा साहब’ ना होते हम लोग गाय-भैस चरा रहे होते. मुङो लगता है कि मायावती दूध के कारोबार को लेकर कुछ नहीं जानती हैं. दूध की हर जगह महत्ता है. वाराणसी में रबड़ी से लेकर ठंडाई रोज दूध से ही बन रही है. इस कारोबार में लगे तथा दूध पीने वाले ही वाराणसी में नरेंद्र मोदी और बसपा को राकेंगे.

Next Article

Exit mobile version