वाराणसी में शाम पांच बजे मतदान प्रतिशत 53 प्रतिशत तक पहुंचा
वाराणसी : उत्तर प्रदेश की चर्चित वाराणसी संसदीय सीट पर आज शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत का आंकडा 53 प्रतिशत तक पहुंच गया.चुनाव अधिकारियों के अनुसार, पांच बजे तक वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 57 प्रतिशत मतदान की खबर है जबकि रोहनिया और सेवापुरी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत क्रमश: 51 और […]
वाराणसी : उत्तर प्रदेश की चर्चित वाराणसी संसदीय सीट पर आज शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत का आंकडा 53 प्रतिशत तक पहुंच गया.चुनाव अधिकारियों के अनुसार, पांच बजे तक वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 57 प्रतिशत मतदान की खबर है जबकि रोहनिया और सेवापुरी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत क्रमश: 51 और 54 पहुंच गया. पांच बजे तक छावनी क्षेत्र में मतदान 51 प्रतिशत जबकि वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र में यह आंकडा 50 प्रतिशत रहा.
ज्यादातर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा हालांकि मतदाता सूची से कुछ नाम गायब होने की शिकायत मिलने पर पुलिस को कुछ मतदान केंद्रों पर हल्के बल का प्रयोग करना पडा. आम आदमी पार्टी ने कुछ क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर कब्जा करने के कथित प्रयासों की भी शिकायत की.