ट्रेन की चपेट में आयी यूपी के मंत्री सतई राम की कार, मौत
लखनऊ: यूपी के मंत्री सतई राम की मौत सड़क हादसे में हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सतई राम लखनऊ से जौनपुर जा रहे थे. इस दौरान एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के निकट हादसा हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई. सतई राम को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. दुर्घटना में मंत्री सहित […]
लखनऊ: यूपी के मंत्री सतई राम की मौत सड़क हादसे में हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सतई राम लखनऊ से जौनपुर जा रहे थे. इस दौरान एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के निकट हादसा हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई. सतई राम को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था.
दुर्घटना में मंत्री सहित उनके गनर और ड्राइवर की भी मौत हो गई. सतई राम जौनपुर के सपा जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. फरवरी 2013 में अखिलेश यादव ने उन्हें राज्य भूमि उपयोग परषिद, उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया था. जिसके चलते उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला.