हार-जीत की चिंता छोडकर जनता के लिये काम करें सपा कार्यकर्ता : मुलायम

लखनऊ: गुटबाजी और आपसी खींचतान की वजह से लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की तमाम शिकायतों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कार्यकर्ताओं से हार-जीत की ज्यादा चिन्ता किये बगैर जनता का काम करके दल को मजबूत करने पर ध्यान देने को कहा. यादव ने पार्टी राज्य मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 7:36 PM

लखनऊ: गुटबाजी और आपसी खींचतान की वजह से लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की तमाम शिकायतों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कार्यकर्ताओं से हार-जीत की ज्यादा चिन्ता किये बगैर जनता का काम करके दल को मजबूत करने पर ध्यान देने को कहा.

यादव ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर सपा जिला एवं महानगर इकाइयों के अध्यक्षों तथा महासचिवों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘राजनीति में उतार-चढाव आते रहते हैं. हमने इसके कई दौर देखे हैं, इसलिये हार-जीत की ज्यादा चिन्ता नहीं करनी चाहिये.कार्यकर्ता और नेता जनता का काम करें.’’ बैठक में जिलाध्यक्षों ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर अपनी-अपनी रिपोर्ट में कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन दो साल के कार्यकाल में विकास का एजेंडा लागू किया लेकिन भाजपा ने पानी की तरह धन बहाकर मतदाताओं को भ्रमित किया.यह लोकतंत्र के लिये खतरे की घंटी है.

जिलों से आये अन्य प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि सभी दल चुनावों में सपा पर हमलावर हो गये थे.उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भरोसा दिलाया कि वे चुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए संगठन को और चुस्त-दुरुस्त बनाने का प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version