लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी पराजय के बाद अब प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम पर निकल पडी है और इस दिशा में पहले कदम के रुप में दो जून को सभी जिला मुख्यालयों पर सम्मेलन आयोजित करेगी.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार के दो साल के कामों और उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए दो जून को सभी जिला मुख्यालयों पर जन सम्मेलन किये जाने के निर्देश दिये हैं. चौधरी के अनुसार, विकास का एजेंडा देने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश चाहते हैं कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के सपनों के अनुरुप उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ के लिए चौतरफा विकास हो और उसकी जानकारी भी जन जन तक पहुंचाई जाये.
यह बताते हुए कि प्रस्तावित सम्मेलनों में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को पार्टी के चुनावी वादे के अनुसार अब तक किये गये जन कल्याण के कार्यो की जानकारी दी जायेगी, चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालयों के बाद विकास खण्ड स्तरों पर भी ऐसे ही सम्मेलनों का आयोजन करके जनता से सीधा संवाद कायम किया जायेगा.