बदायूं सामूहिक बलात्कार मामले की होगी सीबीआई जांच, हुई और गिरफ्तारियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो दलित बहनों की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाली राज्य की अखिलेश यादव सरकार ने आज इस मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय किया. वहीं इस मामले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2014 5:46 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो दलित बहनों की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाली राज्य की अखिलेश यादव सरकार ने आज इस मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय किया.

वहीं इस मामले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे लेकर देशभर में लोगों ने नाराजगी जतायी है.बलात्कार पीडितों के परिवार ने दोषियों को सामूहिक फांसी पर लटकाने की मांग की और यह कहते हुए मुआवजा लेने से इनकार कर दिया कि उन्हें न्याय चाहिए.

लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने बदायूं घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का निर्णय किया है जैसा कि पीडितों के परिवार के सदस्यों ने मांग की थी.’’ यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब समाजवादी पार्टी सरकार इस चौंकाने वाली घटना से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कटरा सादतगंज जाकर पीडितों के परिवार से मुलाकात की और मामले की सीबीआई जांच की उनकी मांग का समर्थन किया.

Next Article

Exit mobile version