यूपी: युवती की बलात्कार के बाद तेजाब पिलाकर हत्या

बरेली : उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो लडकियों को दुराचार के बाद फांसी पर चढाये जाने की वारदात को लेकर मचे बवाल के बीच बरेली में भी कमोबेश ऐसी ही वारदात में एक युवती की बलात्कार के बाद तेजाब पिलाकर और फिर गला घोंटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. वरिष्ठ पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2014 12:10 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो लडकियों को दुराचार के बाद फांसी पर चढाये जाने की वारदात को लेकर मचे बवाल के बीच बरेली में भी कमोबेश ऐसी ही वारदात में एक युवती की बलात्कार के बाद तेजाब पिलाकर और फिर गला घोंटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रविन्द्र गौड ने आज यहां बताया कि बहेडी क्षेत्र के ऐठपुरा गांव के खेतों में शनिवार की रात को 22 साल की अज्ञात लडकी का शव बरामद किया गया था. उसके शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ हद दर्जे की दरिंदगी की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक लडकी के साथ ना सिर्फ सामूहिक बलात्कार किया गया बल्कि उसे जबरन तेजाब पिलाया गया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. इसके अलावा उसकी पहचान छुपाने के लिये उसका चेहरा भी तेजाब और पेट्रोल से जलाया गया. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

गौड ने बताया कि प्रारम्भिक सुराग से महसूस होता है कि वह लडकी उत्तराखण्ड की थी. इसीलिये जांच के लिये एक टीम उत्तराखण्ड भी भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि मौके से पेट्रोल की कैन तथा बीयर की बोतल बरामद की गयी है. इससे लगता है कि लडकी को हत्या के इरादे से ही मौके पर लाया गया था. बहरहाल, पुलिस ‘आनर किलिंग’ और ‘देह व्यापार’ की आशंका के कोण से भी मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version