सीतापुर में दोहराया गया बदायूं कांड, लड़की की गैंगरेप के बाद हत्‍या, पेड पर लटका मिला शव

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बदायूं जैसा वारदात दोहराया गया है. सीतापुर जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र में पिछली रात से लापता एक 15 साल की लड़की का कल सुबह पेड से लटकता शव बरामद हुआ. लड़की के परिजनों ने गैंगरेप की आशंका जतायी है. हालांकि मिश्रिख के पुलिस उपाधीक्षक जे0 पी0 सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 9:00 AM

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बदायूं जैसा वारदात दोहराया गया है. सीतापुर जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र में पिछली रात से लापता एक 15 साल की लड़की का कल सुबह पेड से लटकता शव बरामद हुआ. लड़की के परिजनों ने गैंगरेप की आशंका जतायी है. हालांकि मिश्रिख के पुलिस उपाधीक्षक जे0 पी0 सिंह ने बताया कि बेनीपुर गांव के निवासी रामस्वरप की 15 साल की लड़की पिछली रात लापता हो गयी थी और मंलवार सुबह एक पेड पर उसका शव लटकता पाया गया.

उन्होंने लड़की के साथ दुराचार की आशंका से इन्कार करते हुए बताया कि लड़की के पिता रामस्वरप ने इस मामले में अपने पडोसी और उनके तीन बेटों समेत छ: लोगों के विरद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

यह बताते हुए कि मृत लड़की का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, सिंह ने बताया कि अभियुक्तों में प्यारे ,उसके तीन बेटे शर्मा, रामविलास तथा नरेश और उनके दो रिश्तेदार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्त फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version