Coal Crisis in UP: उत्तर प्रदेश में इस समय बिजली का संकट छाया हुआ है. थर्मल पॉवर प्लांट्स में कोयले की कमी होने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है. इसी को देखते हुए सरकार कोयले का भंडार बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी बीच कोयला लदी एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना इटावा जिले में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुई. मालगाड़ी कोयला लेकर कानपुर की ओर से गाजियाबाद की ओर जा रही थी.
मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से कोयला जमीन पर बिखर गया. रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने से दो पोल भी टूट कर गिर गए. हादसा इतना भीषण था कि कोयले के डिब्बे बीच से फट गए.
Also Read: Kanpur News: कॉलेजों में बनेगी छात्रों-शिक्षकों की मेल आईडी, बायोमेट्रिक के जरिए लगेगी हाजिरी
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. ओएचपी लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है.
Also Read: Kanpur News: कानपुर में पाकिस्तानियों के नाम पर मिली जमीन, DM बोलीं- कराएंगे जांच
रेलवे ट्रैक कब तक ठीक होगा, अभी इसके बारे में अधिकारी कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं. जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा कि हादसे में 12 से अधिक रैक क्षतिग्रस्त हुए हैं.