Prayagraj : 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, चाकू पास में ही फेंका मिला, बलि देने का ग्रामीणों ने जताया शक

सोरांव थानाक्षेत्र के गधिना गांव निवासी मोहम्मद रहीम (12) पुत्र मोहम्मद वकील बुधवार शाम दवा लेने के लिए घर से दवा लेने निकला था. मृतक के देर रात तक घर न लौटने पर परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2021 3:03 PM
an image

Prayagraj News : जिले के सोराव थानाक्षेत्र के गधिना गांव के रहने वाले छात्र की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना मृतक के परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची सोरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की हर एंगिल से जांच की जा रही है.

Prayagraj : 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, चाकू पास में ही फेंका मिला, बलि देने का ग्रामीणों ने जताया शक 3

जानकारी के मुताबिक, सोरांव थानाक्षेत्र के गधिना गांव निवासी मोहम्मद रहीम (12) पुत्र मोहम्मद वकील बुधवार शाम दवा लेने के लिए घर से दवा लेने निकला था. मृतक के देर रात तक घर न लौटने पर परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने लगे. सुबह परिजनों को पता चला की रहीम की किसी ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है. उसका शव गांव के ही एक ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला. परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे बेसुध हो गए. उनके मौके पर पहुंचते ही कोहराम सा मच गया. परिजन चीख-पुकार करने लगे. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर ही हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही खून से लथपथ एक चाकू बरामद किया है. पुरुष ने चाकू को कब्जे में लेकर गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच के साथ ही हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है.

Prayagraj : 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, चाकू पास में ही फेंका मिला, बलि देने का ग्रामीणों ने जताया शक 4

ग्रामीणों ने शक जताया है कि बच्चे के साथ या तो अप्राकृतिक यौन शोषण करने की कोशिश की गई है. जिसमें, हत्यारा असफल होने का बाद इस कांड को अंजाम दे गया है. अन्यथा बच्चा नरबलि जा शिकार हो गया है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे डॉग स्क्वायड की टीम पास के नहर तक डॉग का पीछा करते हुए गई थी.

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Also Read: Diwali 2021: मिट्टी के खिलौने से हैप्पी दिवाली, प्रयागराज में ट्रेडिशनल सामानों की बढ़ी डिमांड, PHOTOS
Exit mobile version