बांदा में मोमोज वाले की 350 रुपए की उधारी चुकाने के लिए 12 साल के बच्चे की कर दी हत्या, कौन करे विश्वास?
12 वर्षीय संदीप कुशवाहा को मंगलवार शाम उसके पिता ने अपनी चाय की दुकान से 500 रुपए देकर कुछ सामान लेने के लिए दुकान भेजा था. इसके बाद से ही बच्चा गायब चल रहा था. बुधवार सुबह उसका शव पानी के गड्ढे में मिला था. राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 500 रुपए के चक्कर में एक युवक 12 साल के एक बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. कारण, उसे एक मोमोज वाले के 350 रुपए की उधारी चुकानी थी. हत्या के बाद उस हैवान ने बच्चे के शव को नाले के पास फेंक दिय था. इसके बाद वह फरार हो गया था. मगर हैवानियत ज्यादा देर तक छुप न सकी. हत्यारोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. मामले का खुलासा होने के बाद सभी आश्चर्य में पड़ गए हैं.
चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, 12 वर्षीय संदीप कुशवाहा को मंगलवार शाम उसके पिता ने अपनी चाय की दुकान से 500 रुपए देकर कुछ सामान लेने के लिए दुकान भेजा था. इसके बाद से ही बच्चा गायब चल रहा था. बुधवार सुबह उसका शव पानी के गड्ढे में मिला था. राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या की आशंका जता रही है, क्योंकि बच्चे के गले में निशान हैं. घटना के बाद से ही पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है. परिजनों ने जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस से अपील भी की थी. पुलिस ने भी सारे तथ्यों की कड़ियों को जोड़ना शुरू किया तो उसे सच का पता चल गया. हत्यारे की बातें सुनकर सभी हैरत में पड़ गए.
Also Read: लखनऊ में एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी, बांदा से लखनऊ तक रहा सुरक्षा घेरा, जानें पूरा मामला
बच्चे के पास 500 की नोट देख बना हैवान
इस संबंध में एसएसपी ने बताया है कि बांदा जनपद के मटौंध कस्बे के बैबे थोक के रहने वाले मूलचंद्र कुशवाहा का 12 साल का बेटा संदीप मंगलवार की शाम को घर का सामान लेने के लिए पिता की चाय की दुकान से 500 रुपए लेकर बाहर गया था. रास्ते में मोमोज का ठेला लगा था. जहां पड़ोसी धीरू उर्फ छोटू नाम का युवक खड़ा था. उसकी उम्र 18 साल है. बच्चे संदीप के हाथ में 500 का नोट देख धीरू की नीयत खराब हो गई. उसने बच्चे को बहलाकर पहले मोमोज खिलाए. फिर उसे घुमाने के बहाने थोड़ी दूर ले गया. वहां उसने बच्चे से 500 का नोट छीन लिया. बच्चे ने विरोध किया तो उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. जांच में हत्यारे ने कुबूला है कि उसे मोमोज वाले को 350 रुपए का उधार चुकाना था. मात्र साढ़े 5 घंटे में मामले का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना की है.
Also Read: Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसा बांदा का युवक, परिजनों ने पीएम मोदी से लगायी मदद की गुहार