नोएडा : बिहार का रहने वाला एक ऑटो ड्राइवर मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 168 में एक नाले के पास मृत पाया गया. उसका गला रेता हुआ था.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान इशराफिल के तौर पर हुई है. वह बिहार में कटिहार जिले का रहने वाला था और यहां ऑटोरिक्शा चलाता था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पुलिस को सोमवार रात शव के बारे में सूचना मिली थी. सर्किल अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि शव की तलाशी लेने पर एक बटुआ मिला जिसमें मतदाता पहचान पत्र और कुछ कागजों पर लिखे फोन नंबर सहित कुछ दस्तावेज थे.
उन्होंने बताया कि बिहार का रहने वाला उनका परिवार सेक्टर 49 में बरौला गांव में रहता है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.