लखनऊ: मुजफ्फरनगर जिले में मीरापुर कस्बे के भाजपा उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह फौजी की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक अमरेन्द्र सेंगर ने बताया कि मुजफ्फरनगर में मीरापुर कस्बे के भाजपा उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह की हत्या के सिलसिले में मोनू नाम के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मोनू ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वह अपने अन्य साथियों के साथ किसी और व्यक्ति की हत्या के लिये मीरापुर गया था ,मगर वहां रिवाल्वर के साथ ओमवीर को देखकर उसे और उसके साथियों को लगा कि उनकी योजना लीक हो गयी है, जिसके बाद उन्होंने ओमवीर को गोली मार दी.
उन्होंने बताया कि मोनू का दावा है कि ओमवीर ने भी गोलियां चलायीं, जिसमें वह घायल हो गया और उसके रिश्तेदार उसे अस्पताल ले गये. सेंगर ने कहा कि मोनू के दावे की सच्चाई तो उसके रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद सामने आयेगी.
गौरतलब है कि सेना से सेवानिवृत्त 47 वर्षीय ओमवीर सिंह की कल गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उन्होंने भी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलायी थी ,जिसमें एक हमलावर जख्मी हो गया था.