मुरादाबाद में 11वीं की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला

लखनऊ :मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में बीती रात से लापता 19 वर्षीय एक युवती का आज सुबह एक पेड पर लटकता शव बरामद हुआ है. राज्य पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ्र मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाने के एक गांव की 19 साल की लडकी घरवालों को बिना कुछ बताये कल शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 10:49 AM

लखनऊ :मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में बीती रात से लापता 19 वर्षीय एक युवती का आज सुबह एक पेड पर लटकता शव बरामद हुआ है.

राज्य पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ्र मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाने के एक गांव की 19 साल की लडकी घरवालों को बिना कुछ बताये कल शाम बाहर गई और आज सुबह गांव के बाहर मंदिर के पास एक पेड पर उसका शव लटकता पाया गया.

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने मुरादाबाद पुलिस से मिली जानकारी के हवाले से बताया है कि घटना के बारे में फिलहाल युवती के परिजनों की तरफ से न तो किसी को आरोपित किया गया है और न ही कोई लिखित तहरीर ही दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार युवती के शव पर चोट का कोई निशान दिखाई नहीं पडा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

उत्तर प्रदेश में बलात्‍कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. रोजाना एक के बाद एक बड़ी घटनाएं जारी हैं. आज देश-विदेश में महिला हिंसा को लेकर कानून बनाये जा रहे हैं. एक ओर जहां महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनको विशेष अधिकार दिये जा रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्‍य है, जहां महिलाओं को अब अपने घरों से बाहर निकलने से पहले सोचना पड़ रहा है. घर के बाहर उन्‍हें नोचने के लिए दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version