थाने में बलात्कार मामले को पुलिस ने बताया फर्जी

हमीरपुर : खराब कानून-व्यवस्था को लेकर बेहद गहमागहमी के दौर से गुजर रहे उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक महिला ने जेल में बंद पति से मुलाकात कराने के बहाने एक दारोगा पर थाने में ही सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया जो जांच में फर्जी पाया गया. बांदा परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अमिताभ यश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 4:05 PM

हमीरपुर : खराब कानून-व्यवस्था को लेकर बेहद गहमागहमी के दौर से गुजर रहे उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक महिला ने जेल में बंद पति से मुलाकात कराने के बहाने एक दारोगा पर थाने में ही सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया जो जांच में फर्जी पाया गया.

बांदा परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अमिताभ यश ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया गया कि गत नौ जून को सुमेरपुर थाने के हवालात में बंद अपने पति से मिलने आयी एक महिला ने दारोगा राहुल पांडेय पर उससे बलात्कार करने तथा दिनेश बघेल तथा दो अन्य सिपाहियों पर उसका साथ देने का आरोप लगाया था. लेकिन जांच में मामला फर्जी पाया गया है और चिकित्सीय परीक्षण में महिला से बलात्कार की पुष्टि भी नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि महिला ने गत नौ जून को सुमेरपुर थाने में बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया है जबकि आरोपी दारोगा उस दिन लालपुर के थानाध्यक्ष संजय सिंह के साथ बांदा के गिरवा इलाके में गया था. थाने में उसके बाहर जाने की बात दर्ज भी है.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को 35-वर्षीय एक महिला से थाने में पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आयाथा.

Next Article

Exit mobile version