13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर में फिर बढ़ रहे हार्ट अटैक के केस, 24 घंटे में आए 122 नए मरीज, इमरजेंसी वार्ड फुल

Kanpur News: कानपुर में पिछले 24 घंटे में 122 लोगों को हार्ट अटैक आया है. जिन्हें इलाज के लिए हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया. रोगियों की भारी भीड़ के चलते एलपीएस का एक और वार्ड खोलना पड़ा.

Kanpur News: मौसम में हो रहे बार-बार बदलाव से हार्ट के मरीजों को दिक्कतों से लड़ना पड़ रहा है. मौसम में हुए परिवर्तन से पिछले 24 घंटे में कानपुर के 122 लोगों को हार्ट अटैक आया है. जिन्हें इलाज के लिए हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया. रोगियों की भारी भीड़ के चलते एलपीएस का एक और वार्ड खोलना पड़ा. यहां पर एक जनवरी से इमरजेंसी फुल चल रही है. गंभीर मरीजों को प्रबंधन के बाद एचडीयू में शिफ्ट किया जा रहा है. हालांकि एक की मौत हो गई है.

क्या कहा  एलपीएस के डॉक्टर ने

गौरतलब है कि एक जनवरी से पड़ रही ठंड से एलपीएस कार्डियोलॉजी में रोजाना मरीजों की भीड़ लगी हुई है. पहली बार 22 जनवरी को रिकॉर्ड 139 मरीज भर्ती किए गए थे. वही अब मौसम में फिर बदलाव होने के कारण मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. एलपीएस के डॉ. एसके सिन्हा के मुताबिक मौसम में आ रहे अचानक उतार-चढ़ाव से लोगों को अंदाजा नहीं हो पाता है और कोलेस्ट्रॉल की हिस्ट्री ब्लॉकेज के तौर पर सामने आ रही है.

Also Read: UP MLC Election 2023 Live: सभी 5 सीटों पर मतदान संपन्न, कानपुर स्नातक क्षेत्र में सबसे कम 40.93 प्रतिशत वोटिंग

दो दिन से कानपुर ही नहीं आसपास के 17 जिलों से दिल के मरीजों का आना जारी है. मैनपुरी तक से मरीज आ रहे हैं. इसलिए भीड़ बढ़ रही है. कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक आर्टरी में ब्लॉकेज के कारण एक महीने में एंजियोप्लास्टी की संख्या 300 पार कर गई है.

मौसम बन रहा लोगों की आफत

एलपीएस कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. विनय कृष्णा का कहना है कि मौसम में आ रहे बार-बार बदलाव से ही मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा हुआ है. देर शाम तक ओपीडी चल रही है. डॉक्टरों की टीम हर मरीज को बचाने के लिए जी-जान से जुटी है. कानपुर के साथ सभी जिलों के मरीजों की भीड़ आ रही है, इसलिए जगह कम पड़ रही है. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें