बंद कमरे में किया नाबालिग लडकी से रेप
सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के रेउसा क्षेत्र में 16 साल की एक लडकी से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने आज यहां बताया कि 16 वर्षीय लडकी अपने किसी रिश्तेदार के घर आयी थी. गत 12 जून को शाहीन नाम की एक महिला उसे कथित रुप […]
सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के रेउसा क्षेत्र में 16 साल की एक लडकी से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने आज यहां बताया कि 16 वर्षीय लडकी अपने किसी रिश्तेदार के घर आयी थी. गत 12 जून को शाहीन नाम की एक महिला उसे कथित रुप से अपने घर ले गयी और उसे महफूज नामक एक व्यक्ति के साथ कमरे में बंद कर दिया.
उन्होंने बताया कि महफूज ने कथित रुप से उस लडकी को अपनी हवस का शिकार बनाया और कहा कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी तो वह उसे मार डालेगा. लडकी ने परिजन को इस बारे में बताया जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी.
श्रीपर्णा ने बताया कि लडकी के परिजन ने रेउसा के थाना प्रभारी जितेन्द्र सेंगर पर मामला दर्ज करने में आनाकानी करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने बताया कि इस मामले में महफूज और शाहीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की बात साबित होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.