उत्तर प्रदेश में 61 अधिकारियों का तबादला
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में चल रहे फेरबदल को आगे बढाते हुए आज प्रदेश पुलिस सेवा के 61 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत 61 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में चल रहे फेरबदल को आगे बढाते हुए आज प्रदेश पुलिस सेवा के 61 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत 61 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है और उन्हें अम्बेडकर नगर प्रतापगढ,बुलन्दशहर,महोबा,अलीगढ,वाराणसी,बागपत,सोनभद्र और बहराइच आदि जिलों में तैनाती दी गयी है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कल भी 41 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. जिनमें दो जिलों के पुलिस अधीक्षक हटा दिया गया था और लगभग एक दर्जन जिलों में खाली पडे पदों पर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गयी थी.