लखनऊः अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी कर रही हैं. संभव है कि 11 मंत्रियों के विभाग में फेरबदल किया जा सकता है. दूसरी ओर भाजपा सहित सभी विपक्षी दल अखिलेश सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखें है वहीं इसका मूल्याकंन करें कि यूपी की ज्यादातर समस्याओं के लिए कौन जिम्मेवार है.
Advertisement
मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे अखिलेश
लखनऊः अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी कर रही हैं. संभव है कि 11 मंत्रियों के विभाग में फेरबदल किया जा सकता है. दूसरी ओर भाजपा सहित सभी विपक्षी दल अखिलेश सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए […]
यूपी में कानून व्यवस्था की लचर हालत, बिजली संकट, बेरोजगारी, गंन्ना किसानों का बकाया, बेरोजगारी जैसी कई गंभीर यूपी में है समस्याएं. इन सभी समस्याओं से संबंधित विभाग अखिलेश ने अपने पास रखें हैं. अखिलेश इन समस्याओं के लिए किसे जिम्मेवार ठहरायेंगे. इन सभी समस्याओं के लिए अखिलेश जिम्मेवार है उनके मंत्री नहीं. इन समस्याओं को हल करना बेहद जरूरी है.
विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज राज्य की सपा सरकार पर अपराधियों के सामने असहाय होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास कानून-व्यवस्था और जनता से जुड़े अन्य मुद्दों पर जवाब देने का साहस नहीं है.विपक्ष के नेता ने कहा सदन की बाकी सारी कार्यवाही रोककर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए, जिसके लिए अखिलेश सरकार तैयार नहीं हुई. हम जानते है कि सरकार के पास कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए सरकार चर्चा से भाग रही है.
गौरतलब है कि खराब कानून-व्यवस्था, बिजली संकट और किसानों के मुद्दों पर सदन के बाकी काम रोककर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर समूचे विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को अपराहन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया और प्रश्नकाल नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement