गाजियाबाद में मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पर्चा लीक, परीक्षा रद्द

लखनऊः पर्चा लीक होने के कारण रविवारको उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपीसीपीएमटी परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 20 जुलाई को होगी. पर्चा कैसे लीक हुआ इसकी जांच के लिए कमेटी नियुक्त कर दी गयी है. इस कमेटी को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2014 12:15 PM

लखनऊः पर्चा लीक होने के कारण रविवारको उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपीसीपीएमटी परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 20 जुलाई को होगी. पर्चा कैसे लीक हुआ इसकी जांच के लिए कमेटी नियुक्त कर दी गयी है. इस कमेटी को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच करके अपना रिपोर्ट दें. गाजियाबाद में पर्चा लीक होने के बाद लगभग एक लाख नौ हजार 292 छात्र परीक्षा नहीं दे पाये.

सीपीएमटी प्रश्न पत्र लीक मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश

इस परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी इसके लिए 213 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसकी तैयारियां लंबे समय से हो रही थीं और कल तक दावा किया जा रहा था कि इस बार कि परीक्षा को बेहद कुशलता से संचालित किया जाएगा. परीक्षा की पूरी तैयारी का दावा धरा का धरा रह गया जब बैंक के लॉकरों से निकले पेपर रखे बक्सों की सील टूटी मिली. इसके अलावा बक्सों के अलग-बगल छेद भी मिले हैं.

गाजियाबाद के डीएम ने बक्सों की सील टूटी होने की पुष्टि करने के बाद शासन को जानकारी दी. सीपीएमटी प्रवेश परीक्षा के पर्चे बक्से सील करने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा इलाहाबाद बैंक की विभिन्न शाखा के लॉकर में रखे गए थे. आज परीक्षा शुरू होने से पहले जब बक्सों को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला गया तो उनकी सील टूटी हुई थी तथा बक्से कुछ जगह से टूटे हुए थे। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने सूचना शासन को प्रेषित की.परीक्षा की तैयारियों को लेकर की गयी बातचीत में आयोजक किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का दावा था कि इस बार परीक्षा में किसी मुन्ना भाई की दाल नहीं गलेगी. लेकिन मुन्नाभाई ने एक बार फिर आयोजकों को चकमा देकर पेपर तक पहुंचने में कामयाब रहे. गाजियाबाद के डीएम ने कहा परीक्षा के पेपर लीक होने के कारणों की जांच स्थानीय स्तर पर भी होगी

Next Article

Exit mobile version