अखिलेश सरकार ने किया आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि संस्थागत वित्त विभाग तथा उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग के प्रमुख सचिव राजेन्द्र मोहन श्रीवास्तव को वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है. होमगार्डस तथा राजनीतिक पेंशन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 4:02 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि संस्थागत वित्त विभाग तथा उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग के प्रमुख सचिव राजेन्द्र मोहन श्रीवास्तव को वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है. होमगार्डस तथा राजनीतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव संजीव दुबे को वर्तमान दायित्व के साथ संस्थागत वित्त विभाग तथा उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के सचिव प्रभात मित्तल को देवीपाटन का मंडलायुक्त बनाया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव नीतीश्वर कुमार को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है. ग्राम्य विकास आयुक्त एचएल गुप्ता को बेसिक शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है.चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विशेष सचिव एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान की अपर निदेशक डॉ. काजल को पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी एसवीएस रंगराव को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है. ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल कुमार शर्मा को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है. हापुड के जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह को हापुड-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

खाद्य एवं रसद विभाग तथा स्टांप एवं निबंधन विभाग के प्रमुख सचिव बीएम मीणा को स्टांप एवं निबंधन विभाग के प्रमुख सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. महानिरीक्षक :स्टांप एवं निबंधन, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद: अनिल कुमार द्वितीय को स्टांप एवं निबंधन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है और महानिरीक्षक :स्टांप एवं निबंधन, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद: पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version