कुंभ में योगी कैबिनेट ने लगायी डुबकी, प्रयागराज को मिलेगा 600 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कुंभ मेले में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगायी. मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया. इससे पूर्व योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 7:11 AM
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कुंभ मेले में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगायी. मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया. इससे पूर्व योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर गये और वहां पूजा-अर्चना की.
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथ अक्षयवट और सरस्वती कूप के भी दर्शन किये. सीएम ने दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ सेल्फी प्वाइंट पर सहयोगियों के साथ फोटो भी खिंचवाया. भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार प्रयागराज में योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक की.
गंगा एक्सप्रेस-वे की खासियत
600 किमी होगी एक्सप्रेस-वे की लंबाई
6,556 हेक्टेयर भूमि की पड़ेगी जरूरत
06 लेन की होगी सड़क
36,000 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना
– एक्सप्रेस-वे मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज आयेगा
अन्य घोषणाएं
296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
91 किलोमीटर का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का गोरखपुर लिंक
•- रामायण शोध संस्थान खोलने को मंजूरी
– मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बेघर 3791 कुष्ठ रोगियों को आवास
– सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी’ राज्य में जीएसटी से मुक्त

Next Article

Exit mobile version