मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र में छात्रा से कथित छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा को उसके एक रिश्तेदार ने गोद लिया है. वीडियो सामने आने पर छात्रा से संपर्क किया गया तो उसने कार्रवाई से इनकार कर दिया था.
तिवारी का कहना है के पीड़िता पुलिस और अदालत में अपने बयान दे सके, इसके लिए उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश करके उसकी काउंसलिंग करायी जाएगी.