लखनऊ: इलाहाबाद में पिछले साल हुए महाकुंभ को लेकर कैग रिपोर्ट के खुलासे की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि कुप्रबंधन के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री के हवाले से पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्कालीन संप्रग सरकार ने जो धन राज्य सरकार को दिया था, मेला प्रबंधन में न खर्च कर उसकी मनमानी तरीके से बंदरबांट की गयी…इस धार्मिक आयोजन में किये गये भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई की जाए.’’
खत्री ने कहा कि केंद्र की तत्कालीन संप्रग सरकार द्वारा भारी भरकम रकम देने के बावजूद उसे मेला प्रबंधन में न व्यय करके राज्य सरकार ने अपनी जेब में रख लिया और स्वयं ही अपनी सफलता का ढिंढोरा पीटकर खुद की पीठ थपथपा ली.उन्होंने कहा कि मेला प्रबंधन में खामियों का ही नतीजा रहा कि श्रद्धालुओं को स्नान के लिए मीलों मील दूर तक पैदल चलना पडा और इन्हीं अव्यवस्थाओं के चलते हुई रेल दुर्घटना में तमाम श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. इसके लिए जिम्मेदार राज्य सरकार ने उस समय अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड लिया था. लेकिन अब कैग रिपोर्ट से साफ हो गया है कि कुंभ मेले में हुए रेल हादसे में श्रद्धालुओं की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार ही है.खत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर किसी को यह कहकर मूर्ख बना रही थी कि केंद्र कुंभ के लिए पर्याप्त धन नहीं दे रहा है लेकिन अब सच्चाई जनता के सामने आ गयी है.