नोएडा : जिले के सलारपुर गांव में एक व्यक्ति तथा उसके पुत्र पर पड़ोस में रहने वाली एक मां और उसकी बेटी से बलात्कार करने तथा घटना का वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने बताया कि क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव के निवासी रोशन और उसके पिता भंवर सिंह ने उसकी पत्नी तथा 10 वर्षीया बेटी के साथ मारपीट की और बलात्कार किया.
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने घटना का वीडियो बना कर पीड़िताओं को ब्लैकमेल भी किया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी कपिल ने यह भी बताया कि जिले के सेक्टर 105 में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि दोनों ने उसकी 10 वर्षीया बेटी के साथ कई दिनों तक बलात्कार किया. वहीं थाना जारचा क्षेत्र के अटारी गांव में रहने वाली 16 वर्षीया एक किशोरी की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर जांच के दौरान पता चला कि वह गर्भवती है.
पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ उसके चाचा सचिन ने बलात्कार किया. थाना जारचा में किशोरी की नानी ने मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है.