आजमगढ़ : ईमानदार पीएम के खिलाफ लड़ रहे अखिलेश : निरहुआ

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का कहना है कि अगर मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में होते तो वह उनका समर्थन करते, लेकिन सपा प्रमुख तो सिर्फ ‘ईमानदार’ नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 5:43 AM
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का कहना है कि अगर मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में होते तो वह उनका समर्थन करते, लेकिन सपा प्रमुख तो सिर्फ ‘ईमानदार’ नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश और सपा ने यादवों की पहचान ‘देश विरोधी’ के रूप में बना रखी है और यह बात उनके ‘अंधभक्तों’ को समझ नहीं आ रही है. निरहुआ ने कहा, अखिलेश यादवों के नेता कहलाते हैं और ‘यादव’ कहते ही लोगों को लगता है कि सपा का आदमी है. अगर आप यादवों की पहचान बन गये हैं तो आप उस पहचान को इतना नीचे क्यों गिरा रहे हैं? आप गठबंधन करके एक ईमानदार आदमी (मोदी) को रोकने जा रहे हैं. ऐसा क्यों ?
मुलायम सिंह यादव पीएम पद की दौड़ में होते तो मैं उनका समर्थन करता. अगर अखिलेश जी पीएम बनने वाले होते तो मैं उनका समर्थन करता. वह तो ऐसे आदमी (राहुल गांधी) को पीएम बनाना चाहते हैं जो कहता है कि हमारी सरकार बनी तो सीमा से सेना पीछे कर लेंगे और देशद्रोह का कानून खत्म कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version