Loksabha Election 2019 : उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में 57.93 फीसदी मतदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण में सोमवार को 57.93 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मतदान संपन्न होने के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि 57.93 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि 2014 के चुनाव में उक्त सीटों पर 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ था. पांचवें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 9:12 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण में सोमवार को 57.93 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मतदान संपन्न होने के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि 57.93 फीसदी मतदान हुआ.

उन्होंने बताया कि 2014 के चुनाव में उक्त सीटों पर 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ था. पांचवें चरण के चुनाव में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी), संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा) और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) जैसे दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में ‘बूथ कैप्चरिंग’ करा रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी टैग किया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला आरोप लगा रही है कि उसकी उंगली जबरन पंजे (कांग्रेस) के निशान पर दबा दी गयी हालांकि वह कमल (भाजपा) पर वोट डालना चाहती थी.

जब इस बाबत पूछा गया तो वेंकटेश्वर लू ने कहा कि प्रकरण की भलीभांति जांच की गयी और आरोप निराधार पाया गया. उन्होंने बताया कि अमेठी में 53 प्रतिशत मतदान हुआ.

रायबरेली में 53.68 प्रतिशत जबकि लखनऊ में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ. राजधानी लखनऊ में सुबह पहले मतदान करने वालों में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा प्रमुख मायावती, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह और अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी शामिल रहे.

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उक्त 14 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. बाकी बची अमेठी और रायबरेली सीटें कांग्रेस के खाते में गयी थीं. पांचवें चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरक्षित), बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, बहराइच (सुरक्षित), कैसरगंज और गोण्डा सीटों पर मतदान हुआ.

Next Article

Exit mobile version