लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश में मिशन को पूरा करने में जुटे हैं भाजपा के ‘पांडव’, जानें

लखनऊ : भाजपा की पांच सदस्यीय टीम खामोशी से मिशन यूपी में जुटी है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी राज्य में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं. पिछले लोस चुनाव में भाजपा ने 80 में से 71 सीटों पर कब्जा किया था. इस बार उसे सपा-बसपा गठबंधन से कड़ी चुनौती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 6:28 AM
लखनऊ : भाजपा की पांच सदस्यीय टीम खामोशी से मिशन यूपी में जुटी है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी राज्य में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं. पिछले लोस चुनाव में भाजपा ने 80 में से 71 सीटों पर कब्जा किया था.
इस बार उसे सपा-बसपा गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों में शामिल संघ के एक वरिष्ठ नेता ने जोर देकर कहा, भाजपा एक यथार्थवादी पार्टी है. हम जानते हैं कि 2014 की तरह पार्टी शानदार प्रदर्शन नहीं करने जा रही है, लेकिन 2019 में भी हमारा चुनाव परिणाम ऐसा नहीं होगा, जिसे कोई हल्के में ले सके.
भाजपा की पांच सदस्यीय टीम : भाजपा की इस पांच सदस्यीय टीम में सुनील बंसल (पूर्णकालिक प्रचारक रहे), भाजपा के दलित नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, मप्र के नेता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, गुजरात के गोरधन झड़फिया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.
यह टीम रणनीति बनाती है और रिपोर्ट सीधे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भेजती है. टीम के एक सदस्य कहते हैं, दिसंबर से जिस तरीके से हमने काम किया है, उससे हमें अच्छे नतीजे की पूरी उम्मीद है.
2019 में स्थिति 2014 की अपेक्षा काफी अलग
2019 में स्थिति पिछले चुनाव की अपेक्षा काफी अलग है. धुर विरोधी रही सपा-बसपा एक साथ हैं. और उन्होंने आरएलडी के साथ गठबंधन बनाया है.
इस महागठबंधन ने अब यूपी में भाजपा के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा कर दी है. इस महाचुनौती से निबटने के लिए भाजपा ने अपनी पांच सदस्यीय टीम को मोर्चे पर लगा दिया है जो चुपचाप और पूरी रणनीति के साथ काम कर रही है, ताकि पार्टी यूपी में अपना स्थान बनाये रखने में सफल हो जाये.

Next Article

Exit mobile version