मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद में बीती रात खनन व्यापार से जुड़े दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार थाना नौहझील के सुहागपुर गांव के प्रधान पंकज सिंह का परिवार एवं उसी गांव का कालू चौधरी यमुना नदी से रेती खनन का कार्य करते हैं. इसको लेकर दोनों पक्षों में व्यापारिक प्रतिद्वन्द्विता बनी रहती है.इसी मामले को लेकर रविवार शाम दोनों पक्षों में झगडा हो गया और जमकर गोलीबारी हुई. इससे कालू पक्ष के बहादुर सिंह के दो पुत्रों रामकिशन (26) और महेश (22) की मौत हो गई.
इस दौरान पंकज सिंह सहित दोनों पक्षों से कुल पांच व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. क्षेत्राधिकारी (मांट) राजेश सोनकर का कहना है कि मृतक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो नामजदों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नौ नामजद अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जिन्हें दबोचने के प्रयास चल रहे हैं.