मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मंडी इलाके में एक व्यक्ति कथित रूप से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) का संयुक्त आयुक्त बनकर एक कारोबारी के घर छापेमारी करते पकड़ा गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान आदेश गोयल के रूप में हुई है. वह व्यापारी के घर पर की गयी छापेमारी के दौरान दो पुलिस कांस्टेबलों को भी साथ लाया था. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कई कारोबारी घर के बाहर जमा हो गये और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने उस व्यक्ति के सीबीआइ अधिकारी होने पर संदेह के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.
इसके बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन कारोबारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि वह कार में आया था और उसके पास फर्जी पहचान पत्र था. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.