Loading election data...

गीतापाठ कर रहे मुस्लिम युवक की पिटाई, धार्मिक किताबें छीन ले गए आरोपी

अलीगढ़: अलीगढ़ के शाहजमल इलाके में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पिटाई का आरोप उसके समुदाय के ही दो युवकों पर लगा है. आरोप है कि गीता का पाठ करने के कारण युवक के साथ मारपीट की गयी. सिक्योरिटी गार्ड है 55 साल का दिलशेर पुलिस से मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 8:41 AM

अलीगढ़: अलीगढ़ के शाहजमल इलाके में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पिटाई का आरोप उसके समुदाय के ही दो युवकों पर लगा है. आरोप है कि गीता का पाठ करने के कारण युवक के साथ मारपीट की गयी.

सिक्योरिटी गार्ड है 55 साल का दिलशेर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाला 55 वर्षीय दिलशेर रोज की तरह सुबह 9 बजे ड्यूटी से लौटने के बाद हिन्दूओं की पवित्र पुस्तक भगवतगीता का पाठ कर रहा था. आरोप है कि समीर, जाकिर नामक युवकों के अलावा समुदाय के कुछ और लोग जबरन दिलशेर के घर में घुस आए और मारपीट की.आरोपी पीड़ित के पास से गीता, रामायण जैसी धार्मिक पुस्तकें भी छीन कर ले गए.
पिछले 38 साल से कर रहे हैं पाठ
घटना के संबंध में पीड़ित युवक का बयान भी सामने आया है. युवक ने बताया कि वो पिछले 38 साल से ये पुस्तकें पढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि, मैं मुस्लिम हूं लेकिन मेरा धर्म किसी अन्य मजहब कि पुस्तकें पढ़ने से मना नहीं करता. उन्होंने कहा कि मैं दूसरे धर्मों की पाक किताबें पढ़ सकता हूं और ये मेरा निजी मसला है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इस घटना के संबंध में दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में आरोपी समीर, जाकिर सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 298 (धार्मिक भावनाएं आहत करना), 323 (मारपीट और चोट पहुंचाना), 452(गलत इरादे से घर में घुसपैठ) 504 (शांतिभंग की कोशिश), और 506( आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version