यूपी के खिलाफ हो रही है साजिश:मुलायम

नयी दिल्ली:प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत उत्तर प्रदेश को बदनाम करने के लिए वहां के शासन पर बेबुनियाद इल्जाम लगाये जा रहे हैं और दावा किया कि उनके प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे बेहतर है. सदन में शून्य काल के दौरान कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 8:41 AM

नयी दिल्ली:प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत उत्तर प्रदेश को बदनाम करने के लिए वहां के शासन पर बेबुनियाद इल्जाम लगाये जा रहे हैं और दावा किया कि उनके प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे बेहतर है.

सदन में शून्य काल के दौरान कुछ सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाये जाने का मुलायम ने कड़ा प्रतिवाद किया. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, ‘गृह मंत्री को बुलायें और वह पूरे देश की स्थिति को बतायें. मेरे पास भी आंकड़े हैं. सबसे अच्छी स्थिति उत्तर प्रदेश की है.

उत्तर प्रदेश के खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है, उसके विरुद्ध साजिश की जा रही है.’ इससे पहले भाजपा की निरंजन ज्योति ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. अपराध, चोरी, बलात्कार और हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने राज्य पुलिस और अपराधियों के बीच ‘सांठ-गांठ’ का भी आरोप लगाया. सपा सदस्यों ने उनके आरोपों का कड़ा प्रतिवाद किया.

Next Article

Exit mobile version