Loading election data...

यूपी:सहारनपुर हिंसा प्रभावित शहर में कर्फ्यू में छूट,ईद की नमाज अदा

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला में हिंसा प्रभावित शहर में कर्फ्यू में आज ढील दी गयी. इस दौरान लोगों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की. प्रशासन ने ईद के मद्देनजर कर्फ्यू में ढील दी गयी है. इधर सुरक्षाबल हालात पर कड़ी नजर रख हुए हैं. जिला मजिस्ट्रेट संध्या तिवारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 12:26 PM

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला में हिंसा प्रभावित शहर में कर्फ्यू में आज ढील दी गयी. इस दौरान लोगों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की. प्रशासन ने ईद के मद्देनजर कर्फ्यू में ढील दी गयी है. इधर सुरक्षाबल हालात पर कड़ी नजर रख हुए हैं.

जिला मजिस्ट्रेट संध्या तिवारी ने बताया कि कर्फ्यू में दो चरणों में, शहर के पुराने इलाकों में सुबह सात से 11 बजे तक और नए शहर में शाम तीन बजे से शाम सात बजे तक ढील दी गयी है. बड़ी संख्या में लोग आज इदगाह इलाके तथा अन्य मस्जिदों में एकत्र हुए और नमाज अदा की लेकिन बहुत से लोगों ने कहा कि वे कानून व्यवस्था की स्थिति के चलते ईद की तैयारी नहीं कर सके.

शनिवार को इलाके में भडकी हिंसा के बाद अभी तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तिवारी ने बताया कि कल से छुटपुट घटनाएं सामने आयी हैं और स्थिति में सुधार हो रहा है. लोगों को रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी की अनुमति देने के लिए कल कर्फ्यू में ढील दी गयी थी. तिवारी ने बताया कि सुरक्षा बल किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए अफवाह फैलाने वालों पर कडी नजर रख रहे हैं.

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि चूंकि स्थिति में थोडा सुधार देखने को मिला, इसलिए नया शहर में कर्फ्यू में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक के लिए और पुराना शहर इलाकों में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक के लिए छूट दी गई है.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, यह इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग अपनी दैनिक जरुरतों का सामान बाजारों से खरीद सकें. तिवारी ने कहा कि सुरक्षा बलों से कहा गया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान वे कडी निगरानी रखें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तनाव पैदा करने वाले लोगों पर करीबी नजर बनाकर रखें.

उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने कल रात को अधिकारियों से संपर्क किया था क्योंकि कई अफवाहें फैलाई गई थीं. लेकिन 96 प्रतिशत से ज्यादा घटनाएं सच नहीं पाई गईं।कल सहारनपुर में एक सशंकित सी शांति पसरी रही।

वहां पैदा हुए राजनैतिक आरोपों के दौर के बीच 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. भाजपा समाजवादी पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगा रही थी वहीं कांग्रेस स्थिति की गिरावट के लिए उत्तरप्रदेश सरकार पर दोष मढ़ रही थी.

तिवारी ने कहा कि दो समुदायों के बीच जमीन से जुडे विवाद में हुए संघर्ष और आगजनी को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी कर्फ्यू और देखते ही गोली मारने के आदेश प्रभावी रखे गए. शनिवार को हुई हिंसा में तीन लोग मारे गए थे और 33 लोग घायल हो गए थे. 22 दुकानें या तो जला दी गई थीं या उनमें तोडफोड की गई थी. इन घटनाओं में 15 वाहनों को आग लगा दी गई थी.

इसी बीच सहारनपुर के पुलिस निरीक्षक राजेश पांडे ने कहा कि हिंसा भड़काने वाले एक व्यक्ति की पहचान हो गई है.उन्होंने कहा, हमने अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि हम उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि उस पर दंगा फैलाने, आगजनी और षड्यंत्र करने के आरोप हैं.न्होंने कहा, हम एक विस्तृत जांच करेंगे और केवल तभी हम कह सकते हैं कि क्या यही पूरी तस्वीर है या फिर इस पूरे दृश्य के पीछे कुछ और कहानी है?

Next Article

Exit mobile version