कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की बाउंड्री तोड़ बाहर निकली मेमू ट्रेन, चार डिब्बे पटरी से उतरे

कानपुरः कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आज बड़ा हादसा टल गया. प्लेटफार्म नंबर 3 पर बुधवार सुबह मेमू ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेन डीरेल होने की वजह से कानपुर-लखनऊ मार्ग अवरुद्ध हो गया है. रेलवे के आला अधिकारी मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 9:27 AM
कानपुरः कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आज बड़ा हादसा टल गया. प्लेटफार्म नंबर 3 पर बुधवार सुबह मेमू ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेन डीरेल होने की वजह से कानपुर-लखनऊ मार्ग अवरुद्ध हो गया है.
रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है.कानपुर स्टेशन पर पटरी चेंज करते समय ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के दौरान स्टेशन की बाउंड्री तोड़ कर बाहर निकल गई.
इसके बाद हड़कंप मच गया. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में लखनऊ से कानपुर आने वाले यात्री सवार थे. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. हादसे में प्लेटफॉर्म के पास स्थित बिजली के कई पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं

Next Article

Exit mobile version