यूपी:भाजपा में मुख्यमंत्री पद के लिये फेसबुक पर छिड़ी जंग,दावेदारों ने पल्ला झाड़ा

लखनऊ:लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी जीत से भाजपा समर्थक बेहद उत्साहित नजर आ रहे है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही दूर हों लेकिन जीत से उत्साहित भाजपा में देश के इस सबसे बड़े राज्य के अगले मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर फेसबुक पर दावेदारों की जंग छिड़ी हुयी है. हालांकि उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 2:18 PM

लखनऊ:लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी जीत से भाजपा समर्थक बेहद उत्साहित नजर आ रहे है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही दूर हों लेकिन जीत से उत्साहित भाजपा में देश के इस सबसे बड़े राज्य के अगले मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर फेसबुक पर दावेदारों की जंग छिड़ी हुयी है.

हालांकि उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पद के लिये जारी आनलाइन जंग भाजपा नेताओं के बीच नहीं बल्कि उनके समर्थकों के बीच बतायी जा रही है और वे अपनी-अपनी पसंद के नेताओं के लिये ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने के लिये कोई कसर नहीं छोड रहे हैं.

सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे एवं प्रदेश भाजपा महासचिव पंकज सिंह,सांसद वरुण गांधी,पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह,भाजपा के तेजतर्रार नेता योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी समेत कई दावेदारों के पेज पिछले कई महीनों से चमक रहे हैं लेकिन मीडिया में मामला उछलने के बाद ये कथित दावेदार अब इसे अतिउत्साही समर्थकों की हरकत बताते हुए पल्ला झाडने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रदेश भाजपा महासचिव पंकज सिंह के नाम से फेसबुक पर पेज बना है जिसका शीर्षक सीएम फार यूपी फैन्स क्लब है. इस पेज को चार हजार से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने खुद से जोड़ा हुआ है.

हालांकि पंकज ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया मेरा ऐसा किसी वेब पेज से कोई लेना-देना नहीं है, ना तो मैं ऐसे किसी अभियान के पक्ष में हूं. उन्होंने समर्थकों से अपील करते हुये कहा कि किसी एक व्यक्ति को दावेदार के रुप में पेश करने के बजाय वे भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा को प्रचारित करें.

Next Article

Exit mobile version