20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसाः देशभर में उपद्रवियों पर कार्रवाई, यूपी में 10 हजार के खिलाफ FIR

नयी दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश में इस कानून को लेकर सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिला. हिंसक विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में घायल पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 263 पहुंच चुका है. […]

नयी दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश में इस कानून को लेकर सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिला. हिंसक विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में घायल पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 263 पहुंच चुका है. इसमें 57 पुलिसकर्मी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं.

विरोध की आग में यूपी के रामपुर, कानपुर और मुजफ्फरनगर सबसे ज्यादा झुलसे. यूपी के 21 जिलों में इंटरनेट शनिवार रात 12 बजे तक बंद रहे, जबकि लखनऊ समेत 15 जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं सोमवार तक बंद रहेंगी. इस बीच, यूपी समेत देशभर में उपद्रवियों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. यूपी में अब तक 10,900 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई है. 705 गिरफ्तारी की गई.

वहीं, दिल्ली में 15 लोग, प. बंगाल में अब तक 600 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए. महाराष्ट्र में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और उपद्रव करने के लिए हिंगोली जिले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि 130 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए. कर्नाटक के बंगलूरू में आठ मामले दर्ज किए गए. मंगलूरू में आज कर्फ्यू हटा लिया जाएगा. हालांकि, धारा 144 लागू रहेगी. मेघालय में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के आठ दिन बाद इंटरनेट सेवाएं शनिवार को बहाल कर दी गईं. इसे 12 दिसंबर को बंद किया गया था.

सीसीटीवी से पहचाने जा रहे उपद्रवी, भेजे जा रहे वसूली नोटिस

यूपी पुलिस ने उपद्रवियों की पहचानकर उन्हें जुर्माने का वसूली नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. जुर्माना नहीं चुकाने पर संपत्ति कुर्क होगी. उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि हम जांच करा रहे हैं और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. लखनऊ में हुई हिंसा में शामिल 250 उपद्रवियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की तैयारी है.

13 हजार से ज्यादा संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की गई है. मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने कथित उपद्रवियों से जुड़ी 50 दुकानों को सील कर दिया है. गोरखपुर में पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पहचान बतानेवालों को इनाम देने की घोषणा की है.

उधर, यूपी के 25 जिलों में सोमवार तक के लिए इंटरनेट सर्विस पर पाबंदी लगा दी गई है. यूपी डीजीपी ने दावा किया है कि पुलिस की तरफ से कोई गोली नहीं चलाई गई है. उन्होंने कहा कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, वे क्रॉस फायरिंग में मारे गए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें