CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निर्दोष और आंबेडकरवादियों को गिरफ्तार कर रही योगी सरकार : प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी और पार्टी नेता सदफ जाफर के जेल से रिहा होने के बाद मंगलवार को कहा कि योगी सरकार ने निर्दोष और भीमराव आंबेडकर की विरासत को आगे बढ़ाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 2:19 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी और पार्टी नेता सदफ जाफर के जेल से रिहा होने के बाद मंगलवार को कहा कि योगी सरकार ने निर्दोष और भीमराव आंबेडकर की विरासत को आगे बढ़ाने वाले लोगों को गिरफ्तार करके अपनी सोच दिखाई है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आंबेडकरवादी चिंतक एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी दारापुरी और कांग्रेस नेता सदफ जाफर आज जेल से रिहा हो गए. अदालत द्वारा सबूत मांगने पर उप्र पुलिस बगलें झांकने लगी थी. भाजपा सरकार ने निर्दोष लोगों और बाबासाहेब की विरासत को आगे बढ़ाने वाले लोगों को गिरफ्तार करके अपनी असली सोच दिखाई है.

मगर झूठ कभी नहीं जीत सकता.’ गौरतलब है कि सीएए के विरोध में हुए हिसंक प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी और कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जाफर को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया. सदफ को 19 दिसंबर को और दारापुरी को 20 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version