पंचायत का फरमान,लडकियों के जीन्स और मोबाइल प्रयोग पर रोक

मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर की एक सामुदायिक पंचायत ने एक तालीबानी फरमान जारी किया है. यहां पंचायत ने लडकियों के जीन्स पहनने और और मोबाइल कर प्रयोग करने पर यह कहकर पाबंदी लगायी है कि इससे उन पर गलत असर पड़ रहा है और छेड़छाड़ की घटनाओं को बढावा मिल रहा है. गुर्जर समुदाय की पंचायत कल जाडवाड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 2:08 PM

मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर की एक सामुदायिक पंचायत ने एक तालीबानी फरमान जारी किया है. यहां पंचायत ने लडकियों के जीन्स पहनने और और मोबाइल कर प्रयोग करने पर यह कहकर पाबंदी लगायी है कि इससे उन पर गलत असर पड़ रहा है और छेड़छाड़ की घटनाओं को बढावा मिल रहा है.

गुर्जर समुदाय की पंचायत कल जाडवाड गांव में हुई. इसने अविवाहित युवतियों के जीन्स पहनने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. पंचायत में यह भी दावा किया गया कि लडकियों के आपत्तिजनक कपडे पहने जाने से छेडछाड की घटनाएं बढी हैं.

इसने समुदाय के लोगों से यह भी कहा कि वे शादी समारोहों में डीजे नहीं बजाएं.

पंचायत में ग्राम प्रधान अशोक कुमार की भी मौजूदगी रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पूर्व में भी खाप पंचायतों द्वारा ऐसे फैसले किए गए हैं जिनकी काफी आलोचना हुई है.

Next Article

Exit mobile version