Loading election data...

यूपी : योगी के बयान के खिलाफ अलीगढ़ के टीचर संघ ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

अलीगढ़ :अलीगढ़मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (अमूटा) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. पत्र में योगी के एक बयान पर नाराजगी जाहिर की है. 15 दिसम्बर को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विश्वविद्यालय के छात्रों के अलीगढ़ को जलाने पर आमादा होने सम्बन्धी उत्तर प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 6:37 PM

अलीगढ़ :अलीगढ़मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (अमूटा) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. पत्र में योगी के एक बयान पर नाराजगी जाहिर की है.

15 दिसम्बर को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विश्वविद्यालय के छात्रों के अलीगढ़ को जलाने पर आमादा होने सम्बन्धी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक बयान दिया था, जिसमे योगी ने यूपी पुलिस की तारीफ करते हुए कहा था कि 15 दिसंबर को अलीगढ़ जलाने पर उतारु छात्रों पर हमारी पुलिस ने उसी की भाषा में कार्रवाई की थी.

अमूटा के सचिव प्रोफेसर नजमुल इस्लाम ने गुरुवार को राष्ट्रपति को भेजे पत्र में मांग की है कि मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को विधानसभा में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के बारे में जो अनुचित बयान दिया है, उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि 15 दिसम्बर को एएमयू के हजारों छात्र अलीगढ़ को जलाने के लिये सड़कों पर निकले थे. योगी का यह बयान इंतहाई गैर जिम्मेदाराना और झूठ से लबरेज है.

प्रोफेसर इस्लाम आगे ने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोगों के प्रति बदले का रवैया रखने वाले योगी ने तथ्यों की जांच किये बगैर यह बयान देकर देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शुमार एएमयू की छवि खराब करने की कोशिश की है. अमूटा ने पत्र में कहा है कि एएमयू परिसर में हुई हिंसा का मामला अदालत में विचाराधीन है और मुख्यमंत्री के पद पर बैठे किसी शख्स को ऐसी भड़काऊ, जहरीली और पूर्वाग्रह से भरी बातों से परहेज करना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version