Aligarh News: उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन की हर संभव कोशिश के बाद भी कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही है. इस बीच अलीगढ़ के जिलाधिकारी (DM) इंद्र विक्रम सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि रिपोर्ट आने से पहले ही डीएम ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया था.
अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने संक्रमण के लक्षण को देखते हुए कोरोना की जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट आने से पहले ही जिलाधिकारी ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया था. रिपोर्ट में डीएम के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासन के लोग चिंतित नजर आए. जिले में डीएम समेत 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी जिले में लगातार जारी है. इसके बाद भी सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह समेत 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. सक्रिय मरीजों की संख्या अलीगढ़ में बढ़कर 67 पहुंच गई है. रिपोर्ट में सांगवान सिटी, कुलवा, चनिया, जमालपुर, पक्की सराय, नगला मसानी, टप्पल, ग्रेटर आजाद एनक्लेव धोर्रा, बरौठा, शहर में 14 संक्रमित पाए गए हैं.
अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. भीड़ में मास्क जरूर लगाएं. बाजार से घर आने पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं, अगर नहाना हो सके तो बहुत बेहतर है. हाथों के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग करें. कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो उसे भी लगवाए. बूस्टर डोज का समय आने पर उसे भी समय से लगवाएं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा