लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की जुल्म का एक ताजा मामला सामने आ रहा है. खबर है कि यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने एक किसान के साथ कुछ ऐसा किया कि मानवता भी शर्मसार हो जाए.सूत्रों के हवाले से खबर है कि ललतिपुर जनपद के थाना महरौनी के एक पुलिस अधिकारी ने थाना में ही एक किसान को न केवल जोरदार पीटा बल्कि उसे जबरन पेशाब पिलाया.
बताया जाता है कि किसान को एक शिकायत मामले में थाना बुलाया गया था. जहां पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसके साथ जमकर मारपीट की और उससे भी बात नहीं बनी तो उसे जबरन पेशाब पिलाया गया. इसके बाद पुलिस ने उस किसान से हजारों की नकद भी छीन ली.इस खबर के सामने आने के बाद से हंगामा शुरू हो गया. हालांकि पुलिस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. जिले के एसपी ने पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार मामले को तो सही ठहराया लेकिन पेशाब पिलाने की पुष्टि न होने की बात कही है.
* थाना प्रभारी सस्पेंड
मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है और आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इसके अलावे सीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया और एसपी का दबादला कर दिया गया.