राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा,केंद्र ने बाढ़ की चेतावनी जारी की
नयी दिल्ली:देश भर में नदियां अपने उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इधर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही राप्ती नदी के लिये केंद्र सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है. जल संसाधन मंत्रालय ने यहां एक बयान जारी करते हुए […]
नयी दिल्ली:देश भर में नदियां अपने उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इधर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही राप्ती नदी के लिये केंद्र सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
जल संसाधन मंत्रालय ने यहां एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में राप्ती नदी बाढ़ की आशंका दर्शाने वाले खतरे के निशान से उपर बह रही है. आज सुबह आठ बजे, इसका जलस्तर 104.79 मीटर पर था तथा इसके और बढने के संकेत थे.
बयान में कहा गया कि नदी खतरे के निशान 104.62 मीटर से 0.17 मीटर उपर और 11 सितंबर 2000 को दर्ज किये गये सर्वाधिक जलस्तर 105.25 से 0.46 मीटर नीचे बह रही है.