पाक जासूस 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल गया

मेरठ : सेना की जासूसी कर महत्वपूर्ण जानकारियां आईएसआई को भेजने वाला पाक जासूस आसिफ अली को आज पुलिस द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आसिफ अली को आज विशेष डय़ूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 7:43 AM

मेरठ : सेना की जासूसी कर महत्वपूर्ण जानकारियां आईएसआई को भेजने वाला पाक जासूस आसिफ अली को आज पुलिस द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आसिफ अली को आज विशेष डय़ूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

आसिफ अली को शनिवार को एसटीएफ ने मेरठ के सुभाष बाजार से गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से सेना से संबंधित नक्शे, पाकिस्तानी डेबिट कार्ड और सिम के अलावा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे.

एसटीएफ अधिकारियों ने की गई पूछताछ के बाद यह खुलासा भी किया था कि आसिफ अली ने भारतीय सेना के दो अधिकारियों से सेना की गोपनीय सूचना लेकर उन्हें पाक भेजता था. सूचनाओं के बदले में उसके द्वारा संबंधित सेना अधिकारियों के खाते में पैसे भी डलवाए थे.

इनमें मदनमोहन पाल को पिछले साल पश्चिमी बंगाल से और पाटन कुमार पोद्दार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके अलावा भी कई गोपनीय जानकारी पूछताछ में एसटीएफ को मिली है.

Next Article

Exit mobile version