मेरठ में तोड़फोड़ को लेकर दो संप्रदायों के बीच मारपीट,इलाके में तनाव

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के गांव शोल्दा में कुछ दुकानों में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के बाद दो संप्रदायों के बीच मारपीट की घटना सामने आ रही है. घटना देर रात की है. मामला दंगा का रूप न ले ले,इसको ध्‍यान रखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 2:14 PM

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के गांव शोल्दा में कुछ दुकानों में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के बाद दो संप्रदायों के बीच मारपीट की घटना सामने आ रही है. घटना देर रात की है. मामला दंगा का रूप न ले ले,इसको ध्‍यान रखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि इलाके में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि लोगों ने उपासना स्‍थल को भी तोड़फोड़ कर दिया है. हालांकि पुलिस अधिकारी कैप्‍टन एमएम बेग ने इस बाद से इनकार किया है. उनका कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने उपासना स्थल के पास कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की थी. इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि उपासना स्थल में तोडफोड को लेकर वहां दो संप्रदायों के बीच झगडा हुआ. उन्होंने बताया कि स्थिति फिलहाल पूरी तरह शांत और नियंत्रण में है.

Next Article

Exit mobile version