गाजियाबाद : मसूरी थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला ने पति पर अपने दोस्तों के हवाले करने एवं दोस्तों द्वारा सामूहिक रुप से दुराचार करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने महज एक हजार रुपये के लिए अपनी पत्नी को दोस्तों को सौंप दिया. महिला के अनुसार उसका पति बेरोजगार है अत: उसने अपने दोस्तों से एक हजार रुपये लिये और उसे दो दास्तों के हवाले कर दिया.
पति के दोस्तों ने महिला से दुष्कर्म किये और महिला के द्वारा विरोध किये जाने पर उसके साथ मारपीट भी किया. थानाध्यक्ष (मसूरी) वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला का आरोप है कि दो दिन पहले उसके पति ने उसे अपने दो दोस्तों के हवाले कर दिया और फिर दोनों ने उसके साथ कथित रुप से सामूहिक रुप से दुराचार किया.
यादव ने बताया कि दो दिन पहले मामला मारपीट का सामने आया था और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को महिला ने गैंगरेप की बात पुलिस को बताई है जिसके आधार पर महिला को डॉक्टरी मुआयने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया हैं.
फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला ने पहले मारपीट का आरोप लगाया उसके बाद उसने फिर बलात्कार का मामला दर्ज कराया.