कानपुर में हिंसा,एक की मौत,पांच घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है. आये दिन वहां छोटी-छोटी बातों को लेकर दंगा फैल रहा है. सहारनपुर और मेरठ दंगा अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है और फिर से दंगे की खबर आने लगी है. यूपी के कानपुर में आपसी विवाद के बाद हिंसा फैल गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 7:28 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है. आये दिन वहां छोटी-छोटी बातों को लेकर दंगा फैल रहा है. सहारनपुर और मेरठ दंगा अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है और फिर से दंगे की खबर आने लगी है. यूपी के कानपुर में आपसी विवाद के बाद हिंसा फैल गयी. बताया जाता है कि चोरी के मामले को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव व्‍याप्‍त हो गया.

पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि कानपुर के घाटमपुर में चोरी के मामले को लेकर दो समुदायों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि वह बाद में हिंसा का रूप ले लिया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हिंसा में दो लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि हिंसा पर काबू पा लिया गया है. इधर जिला प्रशासन ने मरने वालों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा कर दी है. साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.इस सिलसिले में दोनों पक्षों के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version