उत्तर प्रदेश:दंगों के 22 फरार आरोपियों के सिर पर पुलिस ने रखा ईनाम

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों के बाद फरार 22 आरोपियों पर पुलिस ने ईनाम रखा है. पुलिस इन आरोपियों की जानकारी देने वालों को 2500 रुपये इनाम देगी. जिले में पिछले साल हुए दंगों में फुगना एवं लंक गांवों में हुए सामूहिक बलात्कार के छह मामलों से जुडे 22 आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.वरिष्ठ पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 12:37 PM

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों के बाद फरार 22 आरोपियों पर पुलिस ने ईनाम रखा है. पुलिस इन आरोपियों की जानकारी देने वालों को 2500 रुपये इनाम देगी. जिले में पिछले साल हुए दंगों में फुगना एवं लंक गांवों में हुए सामूहिक बलात्कार के छह मामलों से जुडे 22 आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने कहा, ‘‘सामूहिक बलात्कार के 22 आरोपियों में से किसी के बारे में भी जानकारी देने वाले को 2500 रुपए का ईनाम दिया जाएगा. ये आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं.’’

विशेष जांच दल (एसआईटी) दंगों की जांच कर रहा है और उसने पिछले साल हुए इन दंगों के दौरान हुई सामूहिक बलात्कार की छह घटनाओं के 25 आरोपियों की पहचान की है. छह महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ दंगों के दौरान सामूहिक बलात्कार किए गए और उनके घर जलाए गए.एसआईटी निरीक्षक माला यादव के अनुसार, ‘‘पहचाने गए सिर्फ तीन आरोपियों :वेदपाल, रॉकी और महेशवीर: को गिरफ्तार किया गया है और बाकी के 22 आरोपी फरार हैं.’’ अदालत ने भी विभिन्न दंगा मामलों में एसआईटी द्वारा पहचाने गए फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरु कर दी है.

ऐसा माना जाता है कि जिले में दंगे से जुडे विभिन्न मामलों में एसआईटी द्वारा पहचाने गए कम से कम 800 आरोपी फरार हैं. पिछले साल सितंबर में मुजफ्फरनगर एवं इससे जुडे इलाकों में हुए दंगों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 40 हजार लोग विस्थापित हुए थे.

Next Article

Exit mobile version